Fancy Number Booking 2023 : अपनी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर बुक करने की पूरी प्रक्रिया जानें

आज के वर्तमान समय में गाड़ियों को बिक्री जोरों पर है | हर व्यक्ति अपनी पर्सनल गाड़ी रखना चाहता है और उस गाड़ी के नंबर भी मनचाहे ही लेना चाहता है | हम जब भी नयी गाड़ी लेते है तो RTO द्वारा उस गाड़ी के नंबर परिवहन विभाग के हिसाब से प्रदान किये जातें है जो हर व्यक्ति को पसंद नहीं आते है | बहुत से लोग ऐसे है जो अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर रखना चाहता है जिससे उस गाड़ी की एक अलग पहचान हो |

आज के समय में अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर लेने के लिए बुकिंग की जाती है और फिर उस फैंसी नंबर का चार्ज जमा होने के बाद उस व्यक्ति की गाड़ी के नंबर उसकी इच्छा के अनुसार प्रदान कर दिए जाएँ है | अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर लेने के आपको कहीं भी किसी भी विभाग या ऑफिस में चक्कर काटने की जरुरत नहीं है क्योकि आप अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर की बुकिंग के लिए घर बैठे ऑनलाइन फैंसी नंबर बुक कर सकते है |

आज के समय में महँगी गाड़ियों को खरीदना बहुत से लोग पसंद कर रहें है और खरीद भी रहें है | कोई भी व्यक्ति जो अपनी गाड़ी के नंबर VIP नंबर रखना चाहते है जिससे उसकी गाड़ी की और उस व्यक्ति की एक अलग ही पहचान हो | तो कोई भी नागरिक अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर लेने के लिए ऑनलाइन फैंसी नंबर की बुकिंग कर सकता है और अपनी गाड़ी के VIP नंबर ले सकता है | इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी |

अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर की बुकिंग करने के लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसी भी नंबर का चयन करके उसके लिए बोली लगानी पड़ती है क्योकि उस नंबर के लिए और भी बहुत से लोग बुकिंग करते है | बुकिंग पूरी होने के बाद उस नंबर की बोली लगायी जाती है और सबसे ज्यादा राशि का उस नंबर के लिए जो व्यक्ति भुगतान करता है उसकी गाड़ी के लिए वो नंबर प्रदान कर दिए जाते है |

यदि आप भी नयी गाड़ी लेने की सोच रहें हाई और उसके जिस सीरिज का फैंसी नंबर जिसके आप इच्छुक है लेना चाहते है तो आप परिवाहना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस सीरिज का चयन करें और उसके लिए बोली लगायें | जो भी डिटेल आपसे मांगी जाती है उन सभी डिटेल को सही सही दर्ज करें | डिटेल दर्ज करने के बाद आप उस फैंसी नंबर की राशी का भुगतान करें | उसके बाद या तो आपको वह नंबर मिल जायेगा और यदि नहीं मिलता है तो आपको आपके द्वारा जमा की गयी राशी का भुगतान वापस कर दिया जायेगा |

यदि आप किसी भी फैंसी नंबर के लिए बोली लगाना चाहते है तो आप ऑनलाइन बोली भिलगा सकते है उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी RTO ऑफिस का चयन करना होगा | उसके बाद आपको उस नंबर को दर्ज करना होगा जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते है और उसकी राशि के सामने क्लिक करके आपको सेव करना होगा | उसके बाद आप[से ज्यादा यदि कोई बोली नहीं लगाता है तो आपको वह फैंसी नंबर प्रदान कर दिया जायेगा |

Leave a Comment