हरियाणा निरोगी योजना 2024 के पहले चरण में 98 लाख नागरिकों की फ्री में स्वास्थ्य जाँच और इलाज मुफ्त

हरियाणा राज्य की सरकार ने राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य की और ध्यान देते हुए निरोगी हरियाणा योजना की शुरुवात की है | Nirogi Haryana Yojana के माध्यम से हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बंधित लाभ प्रदान किये जायेंगे | इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जाँच फ्री में की जाएँगी | इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के 98 लाख अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य से सम्बंधित जाँच निशुल्क की जाएँगी | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको निरोगी योजना हरियाणा के बारें में लाभ,उद्देश्य,आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,जरुरी दस्तावेज आदि के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़ें रहें और इस योजना के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें |

Haryana Nirogi Yojana 2024 

Nirogi Yojana has been started in the state of Haryana. This scheme has been started by the Chief Minister of Haryana state Manohar Lal Ji and this scheme has launched by the President of the country Draupadi Murmu. Through this scheme, keeping the residents of Haryana state healthy has been considered. Through this scheme, the body of all the citizens of about 98 lakh Antyodaya families of Haryana state will be examined for free and if any kind of disease is found in any city in this investigation, then it will also be treated for free. Digital health cards will also be provided to all citizens through this scheme so that citizens will be able to get treatment if needed in the future. Only those citizens are eligible through this scheme whose annual family income is less than Rs 2 lakh.

Haryana Nirogi Yojana 2024 Key Details 

योजना का नाम निरोगी योजना
किस राज्य में शुरू की गयी हरियाणा
किसके द्वारा शुरू की गयी हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा
किस वर्ष में शुरू की गयी 2024
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
शुरू करने का उद्देश्य राज्य के नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच और उपचार निशुल्क करना
योजना का शुभारम्भ किसके किसके द्वारा किया गया राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट जल्दी जारी की जाएगी

निरोगी योजना हरियाणा 2024 उद्देश्य 

हरियाणा राज्य में शुरू की गयी निरोगी योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य की पूरी जाँच मुफ्त में करना और यदि किसी नागरिक के किसी प्रकार की बीमारी जाँच में पायी जाने पर उसका इलाज मुफ्त में किया जायेगा | इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों की जाँच के लिए अलग अलग 6 भाग बांयें गए है जिनका निर्धारण उम्र के हिसाब से किया गया है | इस योजना में 25 से ज्यादा परिक्षण श्रेणियाँ बनायीं गयी है जिनके हिसाब से जाँच की जाएँगी |

निरोगी योजना हरियाणा 2024 श्रेणियां 

हरियाणा निरोगी योजना के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को 6 वर्गों में बांटा गया है जिनका निर्धारण उम्र के हिसाब से किया गया है | वर्गों का निर्धारण निम्न प्रकार है |

  1. जन्म से 6 साल तक
  2. 6 महीने से 60 महीनो तक
  3. 18 वर्ष से 40 वर्ष तक
  4. 6 वर्ष से 18 वर्ष तक
  5. 40 साल से 60 साल तक
  6. 80 साल से ऊपर के नागरिक

Haryana Nirogi Yojana 2024 Benefits 

हरियाणा निरोगी योजना 2024 का लाभ हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जायेगा | इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य के नागरिकों को कई लाभ प्राप्त होंगे जिनका विवरण इस प्रकार है |

  1. हरियाणा राज्य के नागरिकों का फ्री में स्वास्थ्य चेकउप हो पायेगा |
  2. यदि किसी नागरिक के जाँच में कोई बीमारी पायी जाती है तो उसका इलाज मुफ्त में हो पायेगा |
  3. नागरिकों को किसी भी हॉस्पिटल में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
  4. इस योजना का लाभ किसी भी उम्र का नागरिक ले सकता है |
  5. नागरिकों को पैसे की बचत हो पायेगी |
  6. नागरिक जो गरीब है उनका भी इलाज हो पायेगा |
  7. योजना से बीमार लोगों को दवाईयां भी मुफ्त में मिल पाएंगी |

हरियाणा निरोगी योजना 2024 पात्रता 

हरियाणा राज्य में शुरू की गयी निरोगी योजना के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किये गए है जिनमे यदि कोई भी राज्य का नागरिक पात्र है  तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

  1. आवेदक नागरिक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक नागरिक अंत्योदय परिवार का होना चाहिए |
  3. आवेदक नागरिक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये तक होनी चाहिए |
  4. आवेदक नागरिक पहले से किसी प्रकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं ले रहा हों |

निरोगी हरियाणा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज 

यदि आप निरोगी योजना ला लाभ प्राप्त करने के पात्र है और आप इस योजना के माध्यम से जाँच और इलाज करवाना चाहते है तो आपको निम्न जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जिनका विवरण इस प्रकार है |

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड
  3. स्थायी प्रमाण पत्र
  4. परिवार राशन कार्ड
  5. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
Official Website Released Soon
For Latest Updates Sahayata Portal 

Leave a Comment