BH Series Vehicle Online Registration 2023, Fees, Form 60 @ morth.nic

वर्तमान समय में भारत देश के परिवहन विभाग ने वाहनों के लिए नए नियम लागु किये है | हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के बाद अब BH सीरीज वाहन रजिस्ट्रेशन की शुरुवात की गयी है | कोई भी व्यक्ति जिसके पास वहां है और वह एक राज्य से दुसरे राज्य में अपने वाहन से जाते है तो उनको अपने वाहन का BH सीरीज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना अनिवार्य है | यह एक प्रकार की नंबर प्लेट ही है जिसमे BH सीरीज का लोगो लगा हुआ होगा | आज हम इस लेख के माध्यम से आपको BH सीरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया,लाभ,उद्देश्य,पात्रता,फीस आदि के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आप इस लेख के साथ अंत तक जुड़ें रहें और इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें |

BH Series Vehicle Online Registration 2023

हमारे देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट की शुरुवात की और अब उसके बाद BH Series Online Registration की शुरुवात की है | इस नंबर प्लेट को उन लोगों को लगाना जरुरी है जो एक राज्य से दुसरे राज्य की यात्रा ज्यादा करते है | यह एक प्रकार की नंबर प्लेट ही है जिस पर BH जिसका अर्थ है भारत का लोगो लगा हुआ होगा | एक राज्य से दुसरे राज्य में जाते समय टैक्स,नंबर आदि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए अब BH सीरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हो गया है | बहुत से नागरिक ऐसे है जो अपने वाहन से एक कई राज्यों की यात्रा करते रहते है और वो BH सीरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसकी आध्किकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है |

BH Series Number Plate Registration 2023 Key Details

For Registration BH Series Online Registration
Year 2023
Country India
Concerned Department Ministry of Road Transport and Highways Department
Available for Nontransport vehicle
Registration Mode Online
Full name of BH Bharat
Objective Removal of obstruction to travel by non-transport vehicles
Official Website morth.nic.in

BH Series Registration Fees

यदि आप BH सीरीज नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और इसके लिए निर्धारित की गयी फीस के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा अर्थार्थ यह नंबर प्लेट बिलकुल फ्री आपके वाहन के लिए आपको प्रदान की जाएगी | BH सीरीज वाहन नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें |

Why is Form 60 Required For BH Registration

BH रजिस्ट्रेशन करने के लिए Form 60 का पूरी तरह भरकर अपलोड करना भी जरुरी है जो एक वर्किंग सर्टिफिकेट है जिसमे किसी भी कम्पनी या कोई भी फर्म के लिए आप काम करते है तो वह कम्पनी आपके लिए यह घोषणा करती है की आप उस कम्पनी के लिए आप काम करते है और कम्पनी के चार राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में उनके कार्यालय है | जो PSU कर्मचारी है उनको अपना प्रमाण पत्र अपलोड करना जरुरी है |

BH Series Number Plate Registration 2023 Eligibility Criteria 

BH सीरीज नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पात्रताएं मापदंड निर्धारित किये गये है जिनका विवरण इस प्रकार है |

  1. PSU कर्मचारी PH रजिस्ट्रेशन के पात्र है |
  2. रक्षा कर्मचारी PH रजिस्ट्रेशन के पात्र है |
  3. कोई भी कम्पनी जिनकी कम से कम चार राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यालय है उनके कर्मचारी PH रजिस्ट्रेशन के पात्र है |
  4. राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी जो वाहन मालिक है वो भी PH रजिस्ट्रेशन के पात्र है |

How To Do BH Series Online Registration 2023

यदि आप BH सीरीज रजिस्ट्रेशन करने के पात्र है और अपने वाहन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से BH सीरीज व्हीकल रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे |

  1. सबसे पहले आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जरी की गयी आधिकारिक वेबसाइट morth.nic.in पर जाएँ |
  2. अब आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  3. होम पेज पर आप BH व्हीकल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएँ |
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें |
  5. अब आप सभी जरुरी दस्तावेग अपलोड करें |
  6. अब आप अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें |
  7. इस प्रकार आप आसानी से अपने वाहन के लिए BH सीरीज व्हीकल नंबर पलते रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे |
Official Website Click Here
For Latest Updates Sahayataportal.in

Leave a Comment