मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन @ chiranjeevi.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन, कार्ड डाउनलोड, हॉस्पिटल लिस्ट, पात्रता, लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर

राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के नयी नयी योजनाओं का सञ्चालन किया जाता है जिनके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े | स्वास्थ्य की सेवावों को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अलग अलग प्रयास किये जा रहे है और बीमा योजनाएं चलाई जा रही है | प्रदेश के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा हो और यदि किसी भी कारणवश किसी की मौत हो जाती है तो उस नागरिक का बीमा हो जिसके माध्यम से उस नागरिक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके |

इस पर विचार करते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुवात की | इस योजना के लाभ,उद्देश्य,ऑनलाइन आवेदन,लॉगिन,पात्रता,महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि के बारे में पूरा विवरण हम इसी आर्टिकल में देंगे अतः आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे और इस योजना के बारे में पूरी जानकारी ले |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 

इस योजना की शुरुवात हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने की | इस योजना की शुरुवात 1 मई 2021 को की गयी | इस योजना के माध्यम से 5 लाख रूपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी लेकिन जिस सरकारी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहें है तो वह हॉस्पिटल इस योजना से जुड़ा हुआ होना चाहिए | इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के हर नागरिक को जोड़ा जायेगा | इस योजना से हॉस्पिटल के बड़े खर्च से प्रदेश के नागरिकों को राहत मिलेगी | इस योजना से प्रदेश के हर नागरिक को चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही अछि सुविधा मिलेगी |

इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के पात्र नागरिक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनको हर साल 850 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा यदि यह भुगतान आप हर साल नहीं करते है तो आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे | इस योजना के लिए सरकार ने बहुत बड़े बजट 3500 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है | इस योजना में आगनबाड़ी कर्मचारियों,सवेंदाकर्मी और लखु और सीमांत किसान और गरीब तबके के लोगो को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा |

चिरंजीवी राजस्थान 

इस योजना में जोड़ने के लिए दो श्रेणियाँ निर्धारित की है पहली श्रेणी में खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार,2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार,संवेदाकर्मी,लघु और सीमांत किसान,कोरोना महामारी के कारण अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले गरीब असहाय परिवारों को इस श्रेणी में शामिल किया गया इस श्रेणी में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम जमा नहीं करना पड़ेगा | इस श्रेणी में आने वाले नागरिको का पूरा भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा |

दूसरी श्रेणी में आने वाले परिवारों को हर साल 850 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा | जो पहली श्रेणी में आते है उनको छोड़कर यदि कोई भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह 850 रूपये का भुगतान करके मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में शामिल हो सकता है |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना विवरण 

योजना का नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना योजना 
किस राज्य में शुरू हुई राजस्थान
शुरू होने का वर्ष 2021
किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं मापदंड निर्धारित किये है यदि आप इस योजना के पात्र है तो आप इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ ले सकते है |

  1. आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाला हो |
  3. आवेदनकर्ता की आय इस योजना में निर्धारित की गयी आय से ज्यादा नहीं हो |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जरुरी दस्तावेज 

इस योजना का आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज निर्धारित किये है जो इस प्रकार है

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. बैंक पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. परिवार राशन कार्ड

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लाभ और उद्देश्य 

  1. राज्य में इस योजना से जुड़े हॉस्पिटल में 5 लाख रूपये तक का फ्री में इलाज |
  2. इस योजना के माध्यम से सामान्य बीमारी में प्रति वर्ष 50 हजार रूपये तक का इलाज |
  3. इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी में प्रति वर्ष 4.50 लाख रूपये तक का इलाज |
  4. इस योजना के माध्यम से बीमारियों में 1576 प्रकार के पैकेज उपलब्ध है |
  5. प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी |
  6. इस योजना के पंजीकरण ग्रामीण स्तर पर और शहरों में वार्ड स्तर पर शिविर के माध्यम से भी किये जायेंगे |
  7. इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान पंजीकरण कैसे करें 

इस योजना के यदि आप पात्र है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है |

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
  2. अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलेगा |
  3. होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प में ”click here” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  4. अब आपके सामने ”SSO ID” का विकल्प दिखाई देगा यदि आपके पास SSO ID है तो लॉगिन करे और नहीं है तो ”रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करें |
  5. अब आप श्रेणी का चयन करे और आवेदन फॉर्म में मांगी गयी डिटेल को सही सही भरें |
  6. अब आपसे जो दस्तावेज मांगे गए है वो अपलोड करें |
  7. अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें और प्रिंटआउट ले  |
  8. इस प्रकार आप इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे |

chiranjeevi.rajasthan.gov.in Status

इस योजना का यदि आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है और आप रजिस्ट्रेशन की स्थिति जानना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है |

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
  2. उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  3. होम पेज पर ”आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप जन आधार नंबर दर्ज करे |
  4. जन आधार नंबर दर्ज करने बाद आपको search के निसान पर क्लिक करना है |
  5. इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन 

यदि आप इस योजना का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे |

  1. सबसे पहले आपके गांव,वार्ड या तहसील स्तर पर लगे हर इस योजना के शिविर में जाएँ |
  2. शिविर से आप इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करे |
  3. अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गयी डिटेल को सही सही भरे |
  4. इस आवेदन फॉर्म के साथ जो भी जरुरी दस्तावेज मांगे गए है उनको अटैच करें |
  5. अब आप इस आवेदन फॉर्म को शिविर में जमा करवा दे |
  6. आपको एक प्रिंट आउट  मिलेगा वो जरूर ले |

चिरंजीवी योजना हेल्पलाइन नंबर 

इस योजना का आवेदन करते समय या भविष्य में इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना कर रहे है तो सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर ईमेल आईडी की भी शुरुवात की है जिस पर आप संपर्क कर सकते है और किसी भी समस्या का समाधान करवा सकते है

हेल्पलाइन नंबर – 18001806127

ईमेल आईडी – [email protected]

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर 

1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने शुरू किया | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा पैकेज दिया जायेगा | इस योजना से राजस्थान के हर नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी |

2. मैं मुख्यमंत्री चिरंजीवी के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ ?

आप इस योजना का ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस योजना के शिविर से आवेदन फॉर्म लेके उसको भरे और दस्तावेज अटैच करके शिविर में जमा करें | यदि ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे और आवेदन फॉर्म को भरें और दस्तावेज अपलोड करे और सबमिट करें |

3. चिरंजीवी योजना के लिए कौन लागू है ?

इस योजना में बीपीएल परिवार,छोटे और सीमांत किसान,एपीएल के एस्टी के परिवार जो आयकर दाता नहीं है वो इस योजना के पात्र है |

Official Website – chiranjeevi.rajasthan.gov.in

For More Updates – Sahayataportal.in

Leave a Comment