{cowin.gov.in} Covid 19 Vaccine Online Registration 2023, Latest Updates, Certificate Download PDF @ cowin.gov.in

जैसा की आप सब जानते है की हमारे पुरे भारत देश में पिछले तीन सालो से फ़ैल रही एक भयंकर महामारी ने बुरी तरह आतंक फैला कर रख दिया है | अब भी इस बिमारी पर काबू नहीं हुआ और रोजाना इस बिमारी के नए रोगी बड़ी संख्या में मिल रहे है और रोजाना इस बीमारी के कारण मौत भी हो रही है |

इस बीमारी के कारण पुरे देश में लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा और पुरे देश की जनता को अपने घरो में बंद होना पड़ा | अब इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए कोरोना की वैक्सीन बनायीं गयी और 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को वैक्सीन लगाने की शुरुवात हुई | यह वैक्सीन लोगो को इस कोरोना से बचाती है और इसके संक्रंमण को रोकने में उपयोगी है |

इस वैक्सीन को लगाने के लिए भारत सरकार ने पुरे देश में ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किये और हर गांव में टीकाकरण केंद्र स्थापित किये और टीकाकरण की शुरुवात हुई | पहले शुरू में पहला डोज़ लगाने की शुरुवात हुई और उसके 84 दिन बाद दूसरे डोज़ लगाए जायेंगे | हम आपको इस लेख के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगवाने के ऑनलाइन आवेदन और भी बहुत कुछ जानकारी इस लेख के माध्यम से देंगे तो आप इस लेख के साथ अंत तक जुड़े रहे |

{Cowin.gov.in} Covid 19 Vaccine Registration 2023

सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगाने की शुरुवात की है | पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के कोरोना की वैक्सीन डोज़ लगायी जाएगी | सबसे पहले कोरोना की पहली डोज़ लगायी जाएँगी उसके 84 दिन बाद कोरोना की दूसरी डोज़ लगायी जाएँगी | इस वैक्सीन के पंजीकरण को करने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है जिसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.cowin.gov.in शुरू की गयी है|

जिसके माध्यम से आप अपना ऑनलाइन वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है और वैक्सीन की डोज़ लगवाई जा सकती है | शुरुवात में इस कोरोना महामारी की पहली लहर आयी थी उसके बाद दूसरी लहर आयी और इन दिनों तीसरी लहर चर्म पर है | कोरोना की वैक्सीन लगवाना आपके लिए बहुत ही जरुरी है तो जिन लोगो ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है वो अब जल्दी ही इस पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करे और कोरोना की वैक्सीन लगवाए |

यदि आपने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाते है तो आप अपने घर से बाहर निकलकर यात्रा भी नहीं कर पाएंगे और न ही कहि नौकरी कर पाएंगे क्यों की सरकार ने इसको ऑनलाइन इसलिए किया है जिससे आपके नाम से पता लग जाएगा की आपने वैक्सीन लगवाई है या नहीं क्यों की सरकार ने वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने का भी निर्णय लिया है | [Covid 19 Vaccine Registration] यह प्रमाण पत्र आपके लिए हर जगह जरुरी होगा और आपको इस बीमारी से बचने की शक्ति भी मिलेगी | इस बीमारी को रोकना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है जिसके कारण अभी कोरोना वैक्सीन ही कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय बचा है | इस कारण से सरकार ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुवात की है | आपको यह टिका बिलकुल फ्री में लगेगा इसका कोई शुल्क नहीं है | 

Cowin Portal – open cowin.gov.in

यह एक ऐसा पोर्टल है जो आपको कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आपको ऑनलाइन स्लॉट बुक करने में मदद करता है इसके माध्यम से आप कोरोना वैक्सीन का स्लॉट ऑनलाइन घर बैठे ही आसानी से बुक कर सकते है | इसके साथ ही यह पोर्टल आपको कोरोना वैक्सीन लगने वाले टीकाकरण केन्द्रो की जानकारी भी प्रदान करता है | जो

लोग कोरोना की दोनों डोज़ लगवा चुके है वो लोग इस पोर्टल से अपना कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |

इसके अलावा यह पोर्टल और भी काफी जानकारी प्रदान करता है जो निम्न है

  1. अब तक  वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुके लोगो की संख्या का विवरण |
  2. अब तक जिन लोगो ने एक ही डोज़ लिया है उनकी संख्या का विवरण  |
  3. अब तक जिन लोगो ने एक भी डोज़ नहीं लगवाया है उनकी संख्या का विवरण |
  4. टिका लगवा चुके पुरुषो की संख्या का विवरण |
  5. टिका लगवा चुकी महिलाओ की संख्या का विवरण |

इसके अलावा यह पोर्टल आपको कोरोना महामारी की लगने वाली वैक्सीन की पूरी जानकारी ऑनलाइन ही देता है | फैलती इस बीमारी के कारण आपको पता है की घर में रहना ही इस बिमारी का सर्वोत्तम उपाय है इस कारण यह पोर्टल आपको इसकी पूरी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है | साथ ही आपातकालीन स्थिति में आपको हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी यह पोर्टल ही प्रदान करता है |

Covid Vaccine Registration New Update 

जैसा की आप सब जानते है की कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को तो लगभग लग चुकी है जिन लोगो को नहीं लगी है वो जल्दी ही लगवा ले उनके लिए वैक्सीन की डोज़ उनके नज़दीकी टीकाकरण केंद्र पर उपलब्ध है | लेकिन अभी तक 18 वर्ष की उम्र से कम अर्थात बच्चो को कोरोना वैक्सीन की डोज़ नहीं लगी |

जब कोरोना महामारी की पहली लहर आयी थी तब बुजर्ग लोगो पर इस बिमारी ने अपना प्रभाव डाला था और बड़ी संख्या में बुजर्गो की मौत इस बीमारी की वजह से हुई इसलिए सबसे पहले बुजर्ग पुरुष और महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी | दूसरी लहर जब आयी तो इस महामारी ने युवावों पर अपना प्रभाव डालना शुरू किया और युवावों की बड़ी संख्या में मौत हुई यह तक की दूसरी लहर के चलते देश में ऑक्सीजन की भी कमी आयी जिसके कारण युवावों की मौते हुई तब दूसरे चरण में युवावों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगायी गयी |

अब इस महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक शुरू की है तो यह लहर बच्चो पर अपना प्रभाव नहीं डाले इसके लिए सरकार ने 3 जनवरी 2023 से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को कोरोना की वैक्सीन डोज़ लगाने की शुरुवात की है | वैक्सीन डोज़ का स्लॉट बुक करने के लिए सरकार ने कई मोबाइल अप्प भी शुरू किये है जिनके माध्यम से आप अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है इनमे आरोग्य सेतु अप्प,उमंग और डिजिलॉकर है |

Covid Vaccine Online Registration 2023

आजकल जो स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया है उसको पहले से और भी बहुत आसान बनाया गया है जिससे बड़ी आसानी से आप अपना और अपने साथिओं का वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है | इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं है जो निम्न है

  1. अब आप अपने साथ 3 अन्य व्यक्तियों के लिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है |
  2. वैक्सीन लगवाने के लिए आप अपने नज़दीकी टिकाकरण केंद्र का चयन अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है |
  3. आप अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीन डोज़ लगवाने की तारीख का चयन भी कर सकते है और नहीं पहुँच पाने पर आप इस तारीख को बदल भी सकते है |

कोविड टीकाकरण का पंजीकरण करना भी भर ही सरल है इस प्रकार आप वैक्सीन का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है

  1. सबसे पहले आप COWIN पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट  www.cowin.gov.in पर जाये | 
  2. उसके बाद लॉगिन करे |
  3. अपना और अपने साथ वाले व्यक्तियों का नाम पंजीकृत करे |
  4. अपने अपॉइंटमेंट की तारीख का चयन करे |
  5. अपनी नियुक्ति की पुस्टि करे और टीकाकरण करवाए |

Covid Vaccine Registration Important Documents 

यदि आप covid 19 का ऑनलाइन टीकाकरण के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्य्कता होगी जो निम्न है | इन सभी दस्तावेजों में से किसी एक ही दस्तावेग का विवरण आपको देना है सभी दस्तावेजों की आपको जरुरत नहीं है |

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पैन कार्ड
  5. पासपोर्ट
  6. पेंशन दस्तावेज
  7. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो |

covid 19 Vaccine Online Registration 2023

अब हम आपको covid 19 के ऑनलाइन टीकाकरण की पूरी जानकारी देंगे इसके अलग अलग चरण है जैसे पोर्टल से रजिस्ट्रेशन,मोबाइल अप्प से रजिस्ट्रेशन जिनकी जानकारी हम आपको अलग अलग ही देंगे |

पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 

पोर्टल के माध्यम से यदि आप टीकाकरण का ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो निम्न प्रक्रिया द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है

  1. सबसे पहले आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट  www.cowin.gov.in पर जाये |
  2. अब आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा |
  3. होम पेज पर आप रजिस्टर विकल्प का चयन करे | 
  4.  उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा जो चालू होना और आपके पास ही होना चाहिए उस पर एक ओटीपी आएगा |
  5. अब उस ओटीपी को दर्ज करे |
  6. ओटीपी दर्ज करने बाद आप वेरीफाई के विकल्प का चयन करे | 
  7. अब आपको अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना है |
  8. अब आप ड्रॉपआउट मेनू से अपना कोई भी एक आईडी प्रूफ चुने |
  9. उसके बाद आप अपनी आईडी प्रूफ में दिए हुए नाम,जन्म तिथि आदि को सही सही भरे |
  10. अंत में आप रजिस्टर विकल्प का चयन करे |

अब आप पोर्टल पर covid 19 का ऑनलाइन टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा कर चुके है थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिये सुचना मिल जाएगी |

टीकाकरण के लिए सदस्यों को जोड़ना और हटाना 

यदि आपने साथ अन्य सदस्यों को भी टीकाकरण के लिए जोड़ना चाहते है आप बड़ी आसानी से उनके विवरण को जोड़ सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्न है

  1. सबसे पहले आप पोर्टल की वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाये |
  2. अब आप होम पेज पर लॉगिन करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
  3. अब आप खता विवरण के पृष्ठ पर है यहाँ आप ऐड मोर  के विकल्प पर क्लिक करे |
  4. अब आप जिस व्यक्ति का विवरण जोड़ना चाहते है तो आपने खुद का विवरण जिस तरह जोड़ा था उसी तरह उसका विवरण जोड़े |
  5. अंत में आप ऐड के विकल्प पर क्लिक करे |

इस प्रकार आप अन्य सदस्यों को भी अपने साथ जोड़ सकते है | यदि आप उस व्यक्ति का नाम हटाना चाहते है तो आप उसी पृष्ठ पर उस व्यक्ति के नाम के आगे डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करके उसका विवरण हटा सकते है | नाम हटाने के बाद वह व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पर आपके साथ टिका नहीं लगवा पायेगा |

आरोग्य सेतु और उमंग अप्प से covid 19 टीकाकरण ऑनलाइन आवेदन 

आपको ऊपर इस लेख में हमने पोर्टल से ऑनलाइन covid 19 के टीकाकरण के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी है अब हम आपको मोबाइल अप्प से ऑनलाइन टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे | निम्न प्रक्रिया द्वारा आप मोबाइल अप्प से ऑनलाइन टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

  1. आप जिस अप्प से covid 19 का ऑनलाइन टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उस अप्प को मोबाइल के प्ले स्टोर से डॉऊनलोड करे |
  2. उसके बाद उस अप्प को इंस्टाल करे और ओपन करे |
  3. ओपन करने के बाद आप उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
  4. उसके बाद ओटीपी से सत्यापन करे |
  5. उसके बाद अपना पूरा विवरण दर्ज करे और रजिस्टर करे |

आप अप्प के माध्यम से इस प्रिक्रिया का पालन करके सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है |

COVID 19 टीकाकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर 

 1. मुझे निकटतम COVID 19 टीकाकरण कैसे मिल सकता है ?

आपको COWIN पोर्टल पर आपके इलाके के पिन कोड और लोकेशन से भी टीकाकरण की खोज कर सकते है | इसके अलावा आप अपने राज्य और जिले का चयन करके भी अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र को खोज सकते है |

2. क्या मै COVID 19 वैक्सीन अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकता हूँ ?

जी हां आप COVID 19 वैक्सीन अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते है |

3. आपको COVID 19 टीकाकरण के प्रमाण पत्र की आवश्य्कत्ता क्यों है ?

आपको COVID 19 टीकाकरण के प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता हर जगह पड़ेगी जैसे बस.ट्रैन और हवाई यात्रा के लिए इस प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी | यदि आप कहीं भी नौकरी कर रहे है तो आपको इस प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी |

Official Website – Click Here

If you have any type of doubt or question regarding the Covid Registration then please comment on it ion the comment box. We will reply to you shortly. For more updates visit Sahayataportal.in.

Leave a Comment