Madhu Babu Pension Yojana Odisha 2024 Apply Online, Registration, Application Form @ ssepd.gov.in

मधु बाबू पेंशन योजना जरुरी दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, लॉगिन Madhu Babu Pension Yojana 2024 – Apply Online, Registration Process, Eligibility Criteria, Details, List, Benefits at Official Website ssepd.gov.in.

यह योजना ओडिशा राज्य की एक योजना है | इस योजना के माध्यम से ओडिशा सरकार ने एक पेंशन शुरू की थी जिसको मधु बाबू पेंशन योजना नाम दिया गया | आप यदि ओड़िशा राज्य के स्थायी नागरिक है तो आपको इस पेंशन योजना की सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरुरी है | इस योजना से आपको बहुत से लाभ मिलने वाले है| अब आप इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो आपको इस लेख के साथ अंत तक जुड़े रहना पड़ेगा | ओडिशा राज्य के नागरिको को ओडिशा सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का पूरा विवरण जैसे जरुरी दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, लॉगिन आदि की सम्पूर्ण जानकारी इसी लेख के माध्यम से हम आपको देने जा रहे है तो आप इस लेख के साथ जुड़े रहे |

Madhu Babu Pension Yojana 2024

इस योजना की शुरुवात जनवरी महीने की 1 तारीख को 2008 में की गयी थी | इस योजना की शुरुवात ओडिशा राज्य की राज्य सरकार ने की | इस योजना के माध्यम से राज्य के वृद्ध और PWD के कर्मचारी और विधवा औरत इस योजना में आवेदन कर सकते है उनको सरकार पेंशन उपलब्ध करवाएगी | इस योजना के माध्यम से सरकार 50 लाख लोगो को पेंशन दे रही है | अभी कुछ दिन पहले पुरे विश्व में फैले कोरोना महामारी में ओड़िसा राज्य में बहुत से बच्चो ने अपने माता पिता को इस बीमारी की वजह से खो दिया उनको भी सरकार ने इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है | इस योजना से जिन लोगो की इस महामारी के कारण आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी उन लोगो को काफी लाभ मिलेगा | इस योजना के माध्यम से उन लोगो को पेंशन मिलने से उनके घर में खाने पिने का काम आसानी से चल जायेगा और वो लोग भूखे नहीं रहेंगे और आराम से अपना जीवनयापन कर पाएंगे | इस योजना के माध्यम से 60 से 80 वर्ष की उम्र के लोगो को 500 रूपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को 700 रूपये पेंशन के दिए जायेंगे | यह पेंशन राशि हर महीने की 15 तारीख को मिलेगी |

1.50 लाख लाभार्थी अग्रिम पेंशन पाने के लिए 

जैसा की आप सभी लोग जानते है की पिछले 2 सालो में हमारे देश में ही क्या पुरे विश्व में ही फैली एक महामारी जिसको कोरोना नाम दिया गया है उसने पुरे विश्व को झकझोर कर रख दिया और बहुत बड़ी संख्या में लोगो की जान चली गयी | इस महामारी के कारन बहुत से बच्चो ने अपने माता पिता को खो दिया और देश में आर्थिक स्थिति बहुत ही बुरी तरह ख़राब हो गयी | आपके राज्य ओड़िसा में भी यही हाल हुआ | इन हालातो को देखते हुए ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री जी ने लोगो को तीन महीने की अग्रिम पेंशन देने का फैसला लिया और लोगो को तीन महीने की अग्रिम पेंशन दी गयी | जून,जुलाई और अगस्त महीने की अग्रिम पेंशन ओडिशा राज्य के नागरिको को दी गयी जिससे ओडिशा राज्य में आर्थिक स्थिति में लोगो को राहत मिली | इस योजना में उन बच्चो को भी शामिल किया गया जिनके माता पिता की जान कोरोना महामारी के कारण चली गयी | उनको भी इस योजना से पेंशन देने का निर्णय आपके राज्य की राज्य सरकार ने लिया | जिन लोगो का बैंक में खाता नहीं था उनको घर पर पेंशन पहुंचाई जाएगी और जिनका बैंक में खाता था उनके खाते में पेंशन पहुंचाई गयी |

मधु बाबू पेंशन योजना सूचि 

योजना का नाम मधु बाबू पेंशन योजना 2024
किसके द्वारा लांच की गयी ओड़िशा राज्य की सरकार द्वारा
किस वर्ष में प्रारम्भ की गयी 2008
योजना से सम्बंधित विभाग का नाम सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के आधिकारिता विभाग
किस महीने में शुरू की गयी जनवरी
लाभार्थी ओड़िशा राज्य के स्थायी नागरिक
योजना का माध्यम ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in

covid 19 के कारण अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रयास 

ओड़िसा के मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला जिसमे उन्होंने यह निर्णय लिया की जिन लोगो ने कोरोना महामारी के कारण अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उनकी एक लिस्ट बनायीं जाये जिससे उनका नाम एक विंडो में दर्ज किया जाये और उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाये | इस निर्णय से यह लाभ प्राप्त होगा जिनके परिवार के सदस्य इस बीमारी के कारन अपनी जान को खो चुके और अब उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह ख़राब हो गयी है उन लोगो को सहायता देकर उनका दुबारा से घर का काम चल सके और वो किसी भी कारणवश मजबूर नहीं हो |

मधु बाबू पेंशन योजना पात्रता 

इस योजना से पेंशन देने के लिए निम्न पात्रताएं निर्धारित की गयी है

  1. आवेदक ओडिशा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  3. आवेदक कोई विधवा महिला हो जिसकी उम्र का कोई प्रावधान नहीं है |
  4. आवेदक किसी भी कुष्ठ रोग का रोगी भी हो सकता है उसके लिए भी उम्र का कोई प्रावधान नहीं है |
  5. आवेदक की वार्षिक आय 24000 रूपये ही होनी चाहिए |
  6. आवेदक किसी भी प्रकार की दूसरी पेंशन का लाभ नहीं ले रहा हो |

मधु बाबू पेंशन योजना जरुरी दस्तावेज 

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज निर्धारित किये गए है

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. यदि विधवा महिला है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  5. विकलांग का प्रमाण पत्र
  6. बैंक पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

मधु बाबू पेंशन योजना के प्रकार 

इस योजना के आठ प्रकार है जो निम्न प्रकार है

  1. विकलांग भत्ता पेंशन
  2. वृदावस्था पेंशन
  3. विधवा पेंशन
  4. अविवाहित महिला पेंशन
  5. तलाकशुदा महिला पेंशन
  6. किसी भी प्रकार के कुष्ठ रोग का रोगी पेंशन
  7. विधवा पेंशन एड्स और hiv रोगी
  8. विकलांग पेंशन एड्स और hiv रोगी

मधु बाबू पेंशन योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया 

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सामाजिक सुरक्षा कल्याण विभाग के अधिकारी से संपर्क करना होगा और उनके आदेशों की पालना के अनुसार दस्तावेज जमा करने होंगे और पेंशन का लाभ मिलेगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा |

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in पर जाना होगा | 
  2. उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  3. अब आपको मधु बाबू पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  4. अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना है की आप कोनसी पेंशन के लिए आवेदन कर रहे है |
  5. अब आपके सामने पेंशन का आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी साडी डिटेल को सही सही भरना है |
  6. उसके बाद आपको अपने अंगूठे के हस्ताक्षर  और फोटो अपलोड करनी है |
  7. अंत में मांगे गए सरे दस्तावेज अपलोड कर देने है |
  8. उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करदे |
  9. आप मधु बाबू पेंशन योजना का सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके है आपको एक प्रिंट आउट प्रिंटर के माध्यम से निकाल लेना है |

मधु बाबू पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर 

इस योजना के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी निम्न है

हेल्पलाइन नंबर – 18003457150

ईमेल आईडी – [email protected]

मधु बाबू पेंशन योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर 

1. मधु बाबू पेंशन योजना की शुरुवात कब हुई ?

इस योजना की शुरुवात 1 जनवरी 2008 को हुई |

2. मधु बाबू पेंशन योजना किस राज्य की योजना है ?

यह योजना ओडिशा राज्य की योजना है |

3. मधु बाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in है |

Official Website – Click Here

For more updates visit – Sahayataportal.in

Leave a Comment