महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म PDF, रजिस्ट्रेशन, लॉगिन @ www.mahadiscom.in

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना महाराष्ट् ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म PDF, लॉगिन, लाभ, योज्यता, विशेस्ता, पात्रता के लिए Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana Application Form, Apply Online, Benefits at www.mahadiscom.in.

Maharashtra Mukhyamantri Solar Pump Yojana – महाराष्ट्र राज्य के किसानो के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की और से एक योजना के तहत तौफा दिया गया है जिस नाम है मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024 है | इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानो को खेती करने के लिए सोलर प्लांट सरकार द्वारा किसानो के खेतो में लगाया जायेगा जिससे वो अपनी खेती कर पाएंगे और अपनी आय को बढ़ा पाएंगे | यह सोलर पंप उनकी जमीन के अनुसार लगाया जायेगा | बढ़ते वायु और धवनि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है | इस सोलर पंप के लगने के बाद प्रदूषण पर रोक लग पायेगी | इस योजना से बिजली की भी बचत होगी और किसानो को आने वाले बिजली के बिलो में राहत मिलेगी | जिससे किसानो को बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा और बिजली की भी बचत होगी |

Maharashtra Mukhyamantri Solar Pump Yojana 2024 – Apply Online, Application Form PDF

महाराष्ट्र राज्य के ऐसे किसान जिन्होंने अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है उनके लिए सरकार इस योजना को लेकर आयी है जिससे उन किसानो को खेतो में सोलर पंप लगाए जाये और वो किसान खेती कर सके और अपनी आय को बढ़ा सके | किसानो को उनकी जमीन के अनुसार उनके खेतो में सोलर पंप लगाए जायेंगे | इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार ने किसानो के खेतो में एक लाख सोलर पंप लगाने का निर्णय लिया गया है | इस योजना की शुरुवात 2019 में की गयी | इस योजना से सोलर पंप  से किसानो को बिजली का बिल नहीं भरना पडेगा |

जिन किसानो के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उनको 3 एचपी और जिन किसानो के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है उन किसानो को 5 एचपी के सोलर पंप दिए जायेंगे | जिन किसानो के पहले से बिजली के कनेक्शन है उन किसानो को इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा | किसानो को इस योजना का आवेदन करने के लिए किसी भी ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं है किसान अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस योजना का दूसरा नाम अटल सौर कृषि पंप योजना भी है | इस योजना से सोलर पंप लेने के लिए कुल कीमत का  5 % किसान को  है बाकि 95 % सरकार देती है |

Mukhyamantri Solar Pump Yojana Overview

Name Of Yojana Maharashtra Mukhyamantri Solar Pump Yojana
Yojana Name In Hindi मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना महाराष्ट्र 2024
started By Government of Maharashtra
Beneficiaries The farmers of Maharashtra
Main Motive To help farmers of Maharashtra
Mode Online Mode
Benefits Given To give Free solar pumps to farmers
Official Website www.mahadiscom.in

Benefits Of Mukhyamantri Solar Pump Yojana Maharashtra

  1. इस योजना से बिजली की खपत कम होगी |
  2. इस योजना का आवेदन ऑनलाइन होने से किसानो को किसी भी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी |
  3. इस योजना से किसान कम खर्चे में अपनी खेती कर सकेंगे और अपनी आय को बढ़ा पाएंगे |
  4. पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी क्यों की जो भी डीजल और बिजली के पंप है उन्हें नए सौर ऊर्जा पंप में बदला जायेगा |
  5. सरकार को सिचाई के लिए सब्सिडी नहीं देनी पड़ेगी |
  6. किसानो पर बिजली के बिल का भार भी नहीं पड़ेगा |

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना महाराष्ट्र की लाभ

  1. जिन किसानो के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उनको 3 HP और जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है उनको 5 HP के सोलर पंप दिए जायेंगे |
  2. इस योजना के माध्यम से सरकार 3 चरणों में सोलर पंप वितरित करेगी जिसमे पहले चरण में 25000 पंप और दूसरे चरण में 50000 पंप और तीसरे चरण में 25000 सोलर पंप वितरित किये जायेंगे |
  3. इस योजना से सोलर पंप लेने पर सोलर पंप की कुल राशि का 95 % सरकार देगी और 5 % आवेदन करने वाले किसान को देनी होगी |
  4. जिन किसानो के पहले से बिजली के कनेक्शन है उन किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा अर्थात वो किसान आवेदन नहीं कर पाएंगे |
  5. इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के स्थाई किसान ही ले पाएंगे |

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की है जो निम्न प्रकार है |

  1. इस योजना में वो ही किसान शामिल होंगे जिनके खेतो में पानी के स्रोत है | जल के स्रोतों में कुए,तालाब ,नदी ,नाला आदि को मन गया है |
  2. दूरस्थ और जनजातिय किसान |
  3. वे किसान जिनके पहले से बिजली के कनेक्शन नहीं है वो ही इस योजना के पात्र है |
  4. जो किसान ऊर्जा के स्रोतों का विद्युतीकरण नहीं करते है वो इस योजना के पात्र है |

Mukhyamantri Sour Krishi Pump Scheme 2024 Documents Required

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. जमीन के सारे कागज
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. पहचान प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना महाराष्ट्र ऑनलाइन आवेदन 2024

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन करने के  किसान को निचे दिए गए दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा | निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें |

  1. सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट www.mahadiscom.in पर जाना होगा |
  2. उसके बाद होमपेज खुल जायेगा |
  3. उसके बाद आपको beneficiary सर्विसेज पर क्लिक करना है |
  4. क्लिक करने के बाद आपको NEW CONSUMER पर क्लिक करना है |
  5. उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा उसको सही तरीके से सारी डिटेल भरनी होंगी |
  6. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है |
  7. अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक क्र देना है |
  8. आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गयी है आप प्रिंट आउट निकाल सकते है |

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना स्टेटस कैसे चेक करें 

आपको किये गए आवेदन की स्थिति का स्टेटस चेक करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया होगी

सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी की गयी आधिकारिक वेबसाइट www.mahadiscom.in पर जाना होगा |
उसके बाद आपको होम पेज पर BENEFICIARY सर्विसेज पर क्लीक करना है |
उसके बाद आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है |
उसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमे आप बेनेफिशरी आईडी डालकर सर्च बटन पर क्लिक करके आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस को देख सकते है |

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना टोल फ्री नंबर 

इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सरकार ने टोलफ्री नंबर भी शुरू कर रखा है |

टोल फ्री नंबर – 1800-102-3435 और  1800-233-3435

Official Website – Click Here

Leave a Comment