नेक्सा कम्पनी से ऐसे मिलेगा पैसा वापस जानिए आज आई ताजा खबर

नेक्सा कम्पनी जो धोलेरा सिटी के नाम पर लोगों से पैसे लेती थी और उन पैसों को डबल करने का झांसा देती थी | इन दिनों यह कम्पनी बहुत ज्यादा चर्चा में है क्यों की यह कम्पनी कुछ दिन पहले कई हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हो गयी है | इस कम्पनी में गरीब से लेकर बहुत बड़े बड़े अमीर लोग इस कम्पनी के द्वारा की गयी ठगी का शिकार हो चुके है | यह कम्पनी 2018 से संचालित थी और इस कम्पनी की हर जिले और तहसील में ऑफिस भी संचालित थी जिन पर अब ताला लगा हुआ है |

नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी पर धोखाधड़ी के कई मामले हुए दर्ज 

अभी कुछ दिन पहले कई हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हुई नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी जो धोलेगा गुजरात में सिटी बनाने के नाम पर पैसे लेकर बहुत बड़ी ठगी को अंजाम दे चुकी है | इन दिनों इस कम्पनी के मालिकों और कर्मचारियों पर अलग अलग क्षेत्रों के थानों में करोड़ों की ठगी के मामले भी दर्ज हुए है जिन पर पुलिस ने कार्यवाई करना शुरू कर दिया है | नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी ने लग्बह्ग 12 हजार करोड़ रूपये की ठगी की है और इसके मालिक पैसे लेकर फरार हो चुकें है |

नेक्सा एवरग्रीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

सीकर जिले की पुलिस ने शनिवार को नेक्सा एबेर्ग्रीन कम्पनी पर दर्ज हुए मामलों में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे बोदुराम डारा धोद निवासी और नागरमल महरिया कूदन सीकर को गिरफ्तार किया है | इन दोनों आरोपियों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है | कुछ दिन पहले जयपुर जिले की झोटवाडा पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था | पुलिस ने कम्पनी के सभी बैंक खाते सीज कर दिए है और अभी जाँच की जा रही है |

नेक्सा एवरग्रीन से इस प्रक्रिया से पैसे वापस लें 

नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा कम्पनी में जिन लोगों ने पैसे जमा करवाए थे और वो लोग अपने पैसे वापस निकालने का इंतज़ार कर रहे है तो उनको बतादें की अब यह कम्पनी कई हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हो गयी है और इस कम्पनी में लगाई गयी राशि का वापस मिल पाना मुश्किल हो गया है | यदि आपने इस कम्पनी में पैसे लगाये है तो आप भी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं ताकि पुलिस कार्यवाही करें और आरोपियों को पकड़ सकें | इस कम्पनी बहुत बड़ी रकम का इन्वेस्ट देश के बहुत से नागरिकों ने कर दिया और इस कम्पनी ने उस रकम को डबल करने का झांसा दिया था |

अधिक जानकारी के लियें क्लिक करें Sahayataportal.in

Leave a Comment