Pavagadh Temple Ropeway Ticket Booking 2023, Price, Timing at udankhatola.com

भारत देश एक धार्मिक देश है जिसमे देश के नागरिकों में धर्म के प्रति बहुत बड़ी आस्था है | गुजरात राज्य के पंचमहल जिले के वडोदरा में स्थित काली माता का मंदिर जिसको पावागढ़ मंदिर के नाम से जाना जाता है | इस मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पावागढ़ टेम्पल रोपवे टिकट बुकिंग,प्राइस,टाइमिंग,लोकेशन आदि के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़ें रहें और इस मंदिर के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें |

Pavagadh Temple Ropeway Ticket Booking 2023

पावागढ़ मंदिर को काली माता का निवास स्थान माना जाता है | पावागढ़ रोपवे का का दूसरा नाम उड़नखटोला भी है | यह मंदिर गुजरात राज्य के पंचमहल जिले के वडोदरा से कुछ ही दुरी पर स्थित है | यह एक अच्छा तीर्थ स्थान भी है | यह मंदिर पावागढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित है जिसकी ऊंचाई 822 मीटर के लगभग है | यह मंदिर बहुत ही प्रशिद मंदिर है क्यों की इस मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रदालु दर्शन करने के लिए आते है | यदि आप पावागढ़ मंदिर के दर्शन करना चाहते है और पावागढ़ रोपवे का भ्रमण करना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Pavagadh Temple Ropeway Ticket Booking बुक करनी होगी जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारें में आपको विवरण इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे |

Pavagadh Temple Ticket Booking 2023 Key Details

मंदिर का नाम पावागढ़ मंदिर 
कहां स्थित है गुजरात राज्य के पंचमहल जिले में
राज्य गुजरात
क्यों प्रसिद्ध है काली माता का मंदिर होने के कारण
बुकिंग मोड ऑनलाइन
पावागढ़ पहाड़ी की ऊंचाई 822 मीटर
पावागढ़ रोपवे की ऊंचाई 765 मीटर
पावागढ़ रोपवे का दूसरा नाम उड़ान खटोला
आधिकारिक वेबसाइट udankhatola.com

Pavagadh Temple Open Date 2023

यदि आप पावागढ़ टेम्पल के दर्शन करना चाहते है और आप इसके खुलने और बंद होने के समय के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह मंदिर हमेशा के लिए खुला है और इस मंदिर में जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिबंद नहीं है कोई भी श्रदालु जो पावागढ़ मंदिर के दर्शन करना चाहता है तो वह किसी भी दिन जाकर दर्शन कर सकते है |

Pavagadh Temple Opening Time 2023

पावागढ़ मंदिर में जाने वाले श्रदालुओं को यह भी पता होना जरुरी है की मंदिर किस समय खुलता है और किस समय बंद होता है तो पावागढ़ काली माता का मंदिर हर रोज खुला रहता है | पावागढ़ काली माता का मंदिर सुबह 5.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक खुला रहता है इस समय के बिच कोई भी व्यक्ति मंदिर में दर्शन कर सकता है | शाम 7.30 बजे के बाद मदिर बंद हो जाता है उसके बाद दर्शन नहीं कर पाएंगे | पावागढ़ मंदिर इस समय के बिच हर रोज खुलता है |

Pavagadh Temple Ticket Rate 2023

पावागढ़ मंदिर में कोई भी व्यक्ति दर्शन करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है और इस टिकट के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा क्योकिं पावागढ़ मंदिर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग एकदम फ्री है किसी भी व्यक्ति से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है | पावागढ़ मंदिर की टिकट मुफ्त है |

Pavagadh Ropeway Ticket Rate

पावागढ़ पहाड़ी में स्थित कालीमाता के टेम्पल के दर्शन करने के दो तरीके है या तो पैदल जाकर या उड़ान खटोला के माध्यम से | जो व्यक्ति पैदल चढ़कर पावागढ़ मंदिर के दर्शन करना चाहते है उनके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा | जो व्यक्ति उड़ान खटोला के माध्यम से काली माता मंदिर के दर्शन करना चाहते है उनको रोपवे की टिकट प्राइस 110 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमे GST चार्ज भी सामिल किया गया है |

How To Book Pavagadh Temple Ropeway Udan Khatola Ticket Booking 2023

यदि आप पावागढ़ रोपवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से पावागढ़ टेम्पल रोपवे टिकट बुक कर पाएंगे |

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट udankhatola.com पर जाएँ |
  2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे आप बुक नाउ के विकल्प पर क्लिक करें |
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आप तारीख और समय का चयन करें |
  4. अब आप अपनी टिकट के विकल्प का चयन करें जैसे संख्या आदि |
  5. अब आप नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करें |
  6. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आप अपना नाम,मेल आईडी,मोबाइल नंबर,और राज्य का चयन करें |
  7. अब आप निचे दिखाए गए सभी निर्देशों को पढ़ें और उनमे एस का निसान लगायें |
  8. अब आप प्रोसीड तो पे के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी टिकट का ऑनलाइन भुगतान करें |
  9. अब आप अपनी पावागढ़ रोपवे के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर चुके है आप निर्धारित किये गए समय पर पावागढ़ मंदिर के दर्शन कर सकते है |

Pavagadh Temple Contact Number

यदि आप पावागढ़ मंदिर के दर्शन करने के लिए उड़ान खटोला टिकट बुक करते समय या दर्शन करते समय किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना कर रहें है तो आप मंदिर के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आसानी से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है | जरी किये हेल्पलाइन नंबर का विवरण इस प्रकार है

Helpline Number – 9409305308 / 9409305309

Official Website Click Here
For Latest Updates Sahayataportal.in

Leave a Comment