{PMMJJBY} PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online, Status, Age Limit, Benefits @ jansuraksha.gov.in

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 Apply Online, Status, Age Limit, Benefits, Certificate Download, Eligibility Criteria at Official Website jansuraksha.gov.in On This Page.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 – केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना जो देश में कम आय वाले लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद है | यह योजना गरीब लोगो के आगे के भविष्य को सुरक्षित करती है |इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार 330 रूपये के प्रीमियम पर एक साल का बीमा करती है जिससे यदि एक साल में उस व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो 200000 रूपये की आर्थिक सहायता करती है | एक साल बाद इस पालिसी का नवीनीकरण किया जा सकता है |  यह कमजोर लोगो का एक बैकअप तैयार करती है जिससे आगे उनके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो वे उनका आसानी से सामना कर सके | इस योजना में बीमा LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के तहत की जाएगी | और अन्य कम्पनियाँ भी बीमा तो करती है लेकिन उनको बैंको से मंजूरी लेनी पड़ती है | बैंक मंजूरी तब देता है जब वह कंपनी इस बीमा की सारी शर्तो को पूरा करती हो |

{PMJJBY} प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का अर्थ यह है की आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग जिनकी आय बहुत कम है वो हर साल 330 रूपये जमा करके अपने जीवन में आने वाले एक साल को सुरक्षित कर सकते है | एक साल में यदि उनको कुछ भी हो जाता है तो सरकार उनको इस पोलिसी के माध्यम से 200000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है | दूसरे साल 330 रूपये जमा करके दुबारा इस पोलिसी का नवीनीकरण किया जा सकता है | इस योजना का लाभ पुरे देश में कोई भी ले सकता है || इस योजना की शुरुवात 2015 में की गयी |

इस योजना में पुरे परिवार का बीमा किया जाता है तो प्रति व्यक्ति 330 रूपये देने होंगे जो हर साल उस परिवार के खाताधारक के बैंक कहते से काट लिए जायेंगे | इस पोलिसी को करवाने के बाद भगवन न करे की किसी की कोई हादसे में मौत हो जाये लेकिन यदि उस परिवार के किसी भी सदस्य की मौत हो जाती है तो सरकार इस पोलिसी के माध्यम से 200000 रूपये का क्लेम उसके परिवार को देती है | इस योजना का लाभ आपको उसी दिन से मिलने लगेगा जिस दिन आपके बैंक खाते से 330 रूपये कटे है | इस पोलिसी को कभी भी बंद किया जा सकता है और कभी भी चालू किया जा सकता है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पात्रता 

  1. पालिसी करने वाले की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बिच हो |
  2. आवेदक भारत का मूल निवासी हो |
  3. पालिसी करवाने वाले का खुद का किसी भी एक बैंक में खता होना चाहिए |
  4. पोलिसी करवाने वाले को खाते से अपने आप पोलिसी के पैसे कट जाये  इसके लिए बैंक को लिखित में सहमति देनी होगी |
  5. पोलिसी करवाने वाले के खाते में हर साल मई महीने में प्रीमियम के पैसे खाते में होना जरुरी है |
  6. अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण देना होगा |
  7. पालिसी करवाते समय सपथ पत्र देना होगा की वह  किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी से ग्रषित नहीं है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जरुरी दस्तावेज  

  1. आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हो
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. वोटर आईडी
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पैन कार्ड
  7. बैंक पासबुक
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits

  1. इस योजना से उन गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है |
  2. गरीब परिवारों को बहुत ही कम पैसे में जो वो आसानी से दे सकते है उनको किसी भी दुर्घटना में मदद मिलेगी |
  3. पोलिसी के बाद लोगो के जीवन में यदि कोई समस्या आ जाती है तो उसका सामना वो लोग कर सकते है |
  4. इस योजना सारे लोग बैंकिंग सेवाओ से जुड़ पाएंगे |
  5. इस योजना में आवेदन और क्लेम सुविधा बहुत आसान है |

How To Do PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 Apply Online

इस योजना से पोलिसी करवाने के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो अभी इसका आवेदन करने के लिए ने कोई भी ऑनलाइन सुविधा चालू नहीं की है अर्थात इसका आवेदन ऑफलाइन करना पड़ेगा |

  1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सरकार की और से जारी की गयी आधिकारिक वेबसाइट  jansuraksha.gov.in पर जाना है |
  2. इस पर जाने के बाद आपको होम  पेज  में फॉर्म्स पर क्लिक करना है |
  3. क्लिक् करने के बाद आपको दो प्रकार के फॉर्म  मिलेंगे | 
  4. एक आवेदन फॉर्म और दूसरा क्लेम फॉर्म |
  5. यह से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है |
  6.  डाउनलोड फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है |
  7. उसके बाद उस बैंक में जाना है जिस बैंक में आपका खाता खुलवाया हुआ  है | 
  8.  वहाँ जाकर आपको फॉर्म जमा करवाना है |
  9.  ध्यान रखे अगर आप एक साल का प्रीमियम ले रहे है तो आपके खाते में 330 रूपये होने चाहिए | 
  10. एक साल बाद भी आपके उसी बैंक खाते में 330  रूपये होने चाहिए ताकि आपकी पालिसी का नवीनीकरण अपने आप हो सके |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन क्लेम फॉर्म 

अब अगर आपने पोलिसी करवाली है और उसके बाद यदि पालिसी करवाने वाले की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो सरकार द्वारा जो क्लेम की राशि दी जाती है उसको प्राप्त करने के लिए उसके परिवार के सदस्य को कैसे अप्लाई करना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताने  है |

  1. सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट  jansuraksha.gov.in पर जाना होगा | 
  2. वहाँ जाने के बाद आपको होम पेज पर जाकर  फॉर्म्स पर क्लिक करना होगा |
  3. फॉर्म्स पर क्लिक करने के बाद आपको दो फॉर्म दिखाई देंगे |
  4. पहला आवेदन फॉर्म और दूसरा क्लेम फॉर्म |
  5. क्लेम फॉर्म को आप डाउनलोड कर ले |
  6. डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म को अच्छी तरह से भर ले |
  7. उसके बाद उस बैंक में जाये जहाँ मरने वाले व्यक्ति का खाता है |
  8. मरने वाले व्यक्ति का सम्बंधित अधिकारी द्वारा बनाया हुआ मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  9. उसके बाद बैंक आपको क्लेम के पैसे 15 दिवस के भीतर खाते में डाल दिए जायेंगे |

Official Website – Click Here

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशन और उतर 

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात किसने और कब की ?

इस योजना की शुरवात प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने 2015 में की |

2. क्या.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन ऑनलाइन  जा सकता है ?

इस योजना का आवेदन अभी ऑनलाइन नहीं है सिर्फ ऑफलाइन ही है |

3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कितने रूपये का क्लेम दिया जाता है ?

इस योजना में 200000 रूपये तक का क्लेम दिया जाता है |

4. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में एक साल का प्रीमियम चार्ज  कितना लगता है ?

इस योजना में एक साल का प्रीमियम चार्ज 330 रूपये का चार्ज लगता है |

5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आयु का क्या प्रावधान है ?

इस योजना में 18 से 50 वर्ष के बिच की आयु का प्रावधान है |

If you have any question regarding the given article then comment your question in the comment box. We will give you an instant reply. For more updates visit Sahayataportal.in.

Leave a Comment