राजस्थान राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना जिसमे मजदूरों को काम करते समय यदि कोई दुर्घटना हो जाए और मजदूर की मौत हो जाये या घायल हो जाये तो सरकार की और से उसकी मदद के लिए वित्तीय सहायता की जाती है ऐसी योजना को राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना कहते है | इस योजना को इसलिए चलाया गया है क्यों की काम करते समय कई बार दुर्घटना घट जाती है और कई मजदुर घायल हो जाते है कई मजदूरों की मौत भी हो जाती है और वो आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण इलाज करवाने में असमर्थ होते है तो सरकार इस योजना के माध्यम से 30000 रूपये से 500000 रूपये तक की सहायता उस मजदूर की की जाती है |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023
अब से पहले सरकार द्वारा किसी भी मजदुर व्यक्ति की सामान्य मृत्यु या काम करते समय दुर्घटना में घायल होने या उसकी मौत हो जाने पर तीन अलग अलग योजनाए समहू बीमा योजना ,दुर्घटना में तत्काल सहायता योजना और मौत होने की स्थिति में अनुग्रह भुगतान सहायता योजना चलाई जा रही थी इन तीनो योजनावो का लाभ लेने के लिए श्रमिको को आवेदन भी अलग अलग करने पड़ते थे लेकिन राजस्थान सरकार ने इन तीनो योजनावो को एक करके एक योजना चलाई है उसका नाम राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना है | अब मजदूरों को तीन जगह आवेदन नहीं करके एक ही आवेदन करना पड़ता है |
गरीब मजदुर लोग दुर्घटना होने के बाद पैसो की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते है तो सरकार इस योजना के माध्यम से मजदूरों की सहायता तुरंत की जाती है | श्रमिक कल्याण विभाग से सरकार घायल या मृत्यु की स्थिति में 5 लाख की सहायता की जाती है | इस योजना से मजदूरों का इलाज समय पर हो पायेगा और उनको पैसे के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा | इस योजना में यदि कोई मजदूर सामान्य रूप से घायल हो जाता है 5000 रूपये ,यदि कोई मजदूर स्थाई अपंग जैसे दोनों आंख ,दोनों हाथ ,दोनों पैर या कोमा स्थिति हो जाता है तो 300000 रूपये और आंशिक अपंगता होने पर 100000 रूपये और काम करते समय यदि मौत हो जाती है तो 500000 रूपये और सामान्य मौत होने पर 75000 रूपये की सहायता की जाती है |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 लाभ
- इस योजना से गरीब मजदुर के साथ यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो इलाज के लिए उनको किसी से पैसे मांगने की जरीरत नहीं पड़ेगी |
- इस योजना से यदि कोई गरीब मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को चलाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी |
- इस योजना से कोई भी दुर्घटनाग्रस्त मजदुर का इलाज संभव है उसकी मौत नहीं होगी |
- इस योजना से मजदूर का परिवार उसके जाने के बाद अपना जीवनयापन कर सकता है |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ शर्ते रखी है इन शर्तो के पात्र लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते है |
- श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- श्रमिक मंडल में पहले से पंजीकरण करवाया हुआ हो |
- उस मजदुर के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड |
- मृत्यु होने पर रेजिस्टर्ड अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ मृत्यु प्रमाण पत्र |
- मृत्यु होने पर FIR कॉपी या मुर्दाघर की रिपोर्ट |
- भामाशाह कार्ड |
- यदि श्रमिक घायल हुआ हो तो हॉस्पिटल की डिस्चार्ज कॉपी |
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी |
- वोटर आइडी |
- श्रमिक जहाँ काम करता था वहाँ के एम्प्लायर द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- घर का मोबाइल नंबर |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी की गयी श्रमिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको लेबर डिपार्टमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपसे जो भी डिटेल मांगी गयी है उनको सही सही भरना है |
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक क्र देना है |
- सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट आउट जरूर ले लेना है |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 ऑफलाइन आवेदन
- इस योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
- उसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करना है |
- उसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है |
- उसके बाद आपको फॉर्म में सारी डिटेल ठीक से भरे |
- इतना करने के बाद इस फॉर्म के साथ मांगे गए सारे दस्तावेज की फोटो कॉपी लगा दे |
- उसके बाद इस फॉर्म को अपने नज़दीकी श्रम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को जमा करवा दे |
- आपके फॉर्म की सारी डिटेल चेक होने के बाद आपको मिलने वाली रकम आपके खाते में डाल दी जाएगी |
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 हेल्पलाइन नम्बर
इस योजना की जानकारी लेने और किसी भी प्रकार की सुचना देने के लिए राजस्थान सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की सुचना ले भी सकते और सरकार तक पहुंचा भी सकते है | हेल्पलाइन नंबर – 0141-2450793, 0141-2222961/0141-2222861/0141-222033
राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर
1. राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना किसके द्वारा चालू की गयी ?
इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा चालू किया गया |
2. राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in है |
3. राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना का आवेदन करने के कितने प्रकार है ?
इस योजना का आवेदन करने के दो प्रकार है ऑफलाइन और ऑनलाइन |
4. राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना में कितने रूपये का अनुदान दिया जाता है ?
इस योजना में 5000 रूपये से 500000 रूपये तक का अनुदान दिया जाता है |
5. राजस्थान श्रमिक दुर्घटना सहायता योजना का काम कोनसा विभाग करता है ?
इस योजना का काम श्रम विभाग द्वारा किया जाता है |
Official Website – Click Here
If you have any type of question or problem for this article then write it in the comment box. We will give you proper reply. For more updates visit Sahayataportal.in.