[BRN] Business Registration Online 2023, Certificate Download, Apply For New BRN Number, Application Form

[BRN Apply Online] Business Registration Number Online Check 2023 – Certificate Download, Apply Online, Procedure For Registration, Documents Required, Print Certificate Details at br.raj.nic.in.

जैसा की आप सब जानते है आजकल हमारे देश में बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है और रोजगार के संशाधन बहुत काम हो गए है बहुत बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो गए है | इस बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए काफी लोग अब खुद का व्यापार अर्थात स्वरोजगार करना चाहते है | अब जब अपना खुद का व्यापर यानि कोई भी दुकान ,फेक्ट्री ,शोरूम आदि करना चाहते है तो आजकल सरकार द्वारा एक व्यवसाय रजिस्ट्रेशन नंबर चलाया जा रहा है जिससे आपको किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होता है और सरकार को सुचना देनी होती है |

[BRN Number Apply] Business Registration Online 2023 

आजकल लोग किसी दूसरे के नौकरी करे तो बहुत सी समस्याएं आती है अर्थात किसी दूसरे के आदेशों पर काम करना पड़ता है और आजकल के युवा ऐसा नहीं करना चाहते इसलिए वो खुद का बिज़नेस करना चाहते है | खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए आजकल सरकार को सुचना देनी पड़ती है और रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होता है और रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होता है | जिससे सरकार को और व्यापारी दोनों को फायदा होता है क्यों की दूकानदार को बिज़नेस के लिए चलाई जा रही  सरकार की हर नई नई योजनावो के बारे में पता चलता रहता है और सरकार को टैक्स लेने में आसानी हो जाती है |

Documents Required For New BRN Registration Number

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आय का विवरण
  4. किरायानामा

BRN Business Registration Number Apply Online Form 2023

Business Registration Number Online – आजकल बिज़नेस की रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया बहुत ही सरल है चाहे वह  बिज़नेस बड़ा हो या छोटा | बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करने के पांच प्रकार है जिनका अलग अलग विवरण हम आपको देने जा रहे है |

Procedure for NEW BRN Business Registration Number Registration Online 2023

1. जिला उद्योग कार्यालय रजिस्ट्रेशन और जरुरी दस्तावेज

यदि आप खुद का बिज़नेस शुरू कर रहे हो तो सबसे पहले आपको अपने जिले के उद्योग ऑफिस में सुचना करनी होती है की अब मई बेरोजगार नहीं हुई और खुद का कारोबार कर रहा हु अर्थात आपको अपने बिज़नेस का अपने जिला उद्योग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है  उसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज देने पड़ते है जिनके बारे में हम बता रहे है | आपको जहां आप बिज़नेस शुरू कर रहे  है वह का एड्रेस प्रूफ अर्थात यदि खुद की दुकान है तो आपको दुकान की रजिस्ट्री और यदि किराये पर ली है तो किरायानामा देना होता है | उसके बाद जिला उद्योग आपको रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर के देता है | जो छोटा बुज़नेस्स करते है उनको जिला उद्योग में ही रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |

2. निगम लाइसेंस 

निगम लाइसेंस बड़े करोबारिओ के लिए जरुरी होता है अर्थात जो बड़ी बड़ी मशीन लगाकर या बड़ा शोरूम आदि लघु उद्योग करने वालो को नगर निगम से लाइसेंस बनवाना होता है | निगम लाइसेंस बनवाने के लिए तीन कार्यालय नगर निगम ,  जिला उद्योग कार्यालय ,विकाश प्राधिकरण है | बड़ा कारोबार शुरू करने के लिए या तो इंडस्ट्रियल एरिआ या कंफर्मिंग एरिया में ही शुरू किया जायेगा | इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको जिला उद्योग कार्यालय का रजिस्ट्रेशन और वहा जो दस्तावेज दिए वो सारे  देने पड़ते है | इसके अलावा आपको निगण लाइसेंस की फीस भी भरनी होती है जो नगर निगम निर्धारित करता है इसके साथ ही आपको मशीनो का ब्यौरा भी देना होता है की आप कितनी और कोन  कोनसी मशीन लगा रहे है | इस लाइसेंस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनवा सकते हो |

3. सेफ्टी डिपार्टमेंट  से सेफ्टी लाइसेंस 

अब आपके कारोबार ,फैक्ट्री आदि में जो कर्मचारी काम क्र रहे है उन लोगो की सुरक्षा के लिए आपको इस लाइसेंस की भी जरुरत पड़ती है क्यों की यदि कोई उन्होनी हो जाती है जैसे आग लगना या  किसी और वजह से किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है और आपके पास अगर सेफ्टी डिपार्टमेंट से NOC नहीं ली हुई है तो आपका कारोबार बंद हो सकता है इसलिए कारोबार में तह बनवाना बहुत महत्वपूर्ण है | इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने पड़ते है इसके लिए आपको जिला उद्योग और निगम लाइसेंस में जो दस्तावेज दिए है वो तो देने ही होते है इसके साथ ही आपको लेबर का पूरा ब्योरा देना होता है ध्यान रहे लेबर के किसी सदस्य की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो |

4. फैक्ट्री /लघु उद्योग बिज़नेस लाइसेंस 

बड़े बड़े उद्योगों को अपने उद्योग का लाइसेंस लेना होता है तो आपको इस लाइसेंस को लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके लिए आपको अपने कारोबार का पूरा ब्यौरा अटेस्टेड किये हुए के साथ संबंधित विभाग को देना होता है | इसके लिए आपको नगर निगम का लाइसेंस देना होता है ,इसके अलावा आपको पर्यावरण विभाग का लाइसेंस अर्थात पर्यावरण विभाग आपको ये लिख के दे की इस कारोबार से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा देना पड़ता है ,इसके साथ आपको लेबर का पूरा विवरण ,फायर सेफ्टी लाइसेंस ,इस लाइसेंस की फीस आपको जमा करनी होती है तब आपको ये लाइसेंस प्राप्त होगा |

5. GST रजिस्ट्रेशन 

जो लोग बड़ा कारोबार करते है अर्थात जिनके बैंक खाते में  पुरे 1 वर्ष में 4000000 लाख का टर्नओवर होता है उनको सरकार को टैक्स देना पड़ता है जिसे GST ( गुड्स एंड सर्विस टैक्स ) कहते है | छोटे दुकानदारों को यह टैक्स नहीं भरना होता है | GST का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता है जो चार्टैट अकाउंटेंट के द्वारा किया जाता है और कारोबारी को GST नंबर प्राप्त हो जाता है | यह टैक्स भरना बेहद जरुरी होता है नहीं भरने पर इनकम टैक्स का छापा गिरता है जिससे आपका बिज़नेस बंद भी हो सकता है | इस टैक्स का आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देना पड़ता है जिनमे आपका नाम ,आपकी दुकान या फेक्ट्री का नाम,आधार कार्ड ,दुकान में क्या क्या सामान उपलब्ध है आदि देने होते है |

Some Important FAQ’S about BRN Registration Online

1 . निगम लाइसेंस कौनसा विभाग बनाता है ?

निगम लाइसेंस नगर निगम ,विकास प्राधिकरण ,जिला उद्योग कार्यालय बनाते है |

2 . GST का पूरा नाम क्या है ?

GST का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स है |

3 बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन करने के कितने प्रकार है ?

बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन करने के पांच प्रकार है –

  1. जिला उद्योग कार्यालय रजिस्ट्रेशन
  2. निगाम लाइसेंस
  3. सेफ्टी डिपार्टमेंट से सेफ्टी लाइसेंस
  4. फेक्ट्री /लघु उद्योग बिज़नेस लाइसेंस
  5. GST रजिस्ट्रेशन

Official Website – Click Here

If you have any doubts or questions regarding the article then please comment it in the comment box. We will reply you shortly. For more updates visit Sahayataportal.in.

Leave a Comment