प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, लौन्चिंग डेट

हमारे देश में हाल ही में शुरू हुई एक ऐसी योजना जिससे बिजली की बचत की जाएगी और बिजली के बिलो में भी कमी आएगी | उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उजाला योजना | इस योजना को अभी मंजूरी मिली है और इसकी शुरुवात हो चुकी है | इस योजना के माध्यम से पुरे देश में एलईडी बल्ब बनते जायेंगे जिसकी कीमत 10 रूपये राखी गयी है अर्थात 10 रूपये में एक एलईडी बल्ब दिया जायेगा जो हमारे घरो में रौशनी के काम आएगा | एक परिवार को 3 या 4 एलईडी बल्ब दिए जायेंगे | इस योजना से बिजली की बचत होगी जिससे हमारे घरो के बिलो में भी कमी आएगी | अब हम आपको इस योजना का पूरा विवरण इसी लेख में देंगे तो आप अंत तक जुड़े रहे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023

जैसा की हम सब जानते है की हमारे देश में बिजली की बहुत ज्यादा आवश्यकता है इसलिए बिजली को बचाना भी बहुत जरुरी है | इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | इस योजना में 10 रूपये में एक एलईडी बल्ब दिया जायेगा एक परिवार को लगभग 3 से 4 एलईडी बल्ब दिए जायेंगे | इसी साल अप्रेल महीने तक इस योजना को पुरे भारत में लागु कर दिया जायेगा | इसकी शुरुवात अगले महीने वाराणसी सहित पांच शहरो के गाँवो में की जाएगी | इस योजना को पब्लिक सेक्टर की एनजरी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा शुरू किया जायेगा | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिजली की बचत करना है | इस योजना के माध्यम से जो लोग बिजली के बिल भरने में असमर्थ है उनको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्यों की जब इन बल्बों से बिजली की बचत होगी तो बिजली का बिल भी कम आएगा तो आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग भी बिल आसानी से भर पाएंगे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 लॉन्चिंग

इस योजना के लांच करने का मुख्य उद्देश्य ऐंजरी एफिसिएंसी को ग्रामीण इलाकों तक पहुँचाना है | इस योजना के माध्यम से 15 से 20 करोड़ परिवारों को 60 करोड़ बल्ब देने का टारगेट है | इस योजना से लोगो को एक बेहतर जीवन भी मिलेगा और पैसो की भी बचत होगी | इस योजना से बिजली की बड़ी बचत होगी |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 विवरण 

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना
किसके द्वारा लांच की गयी एनर्जी एफेसियेन्सी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा
लाभार्थी भारत देश में रहने वाले ग्रामीण इलाकों के लोग
होने वाले लाभार्थियों की संख्या 15 से 20 करोड़
शुरू करने का वर्ष 2023
एलईडी बल्ब का मूल्य 10 रूपये
बांटे जाने वाले बल्बों की संख्या 60 करोड़
बिजली की बचत 9324 करोड़ यूनिट
कार्बन उत्सर्जन में कमी 7.65 करोड़
योजना का उद्देश्य एनर्जी एफेसिएन्सी को गाँवो तक पहुँचाना
Official Website ujala.gov.in

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एनर्जी एफेसिएन्सी को गाँवो तक पहुँचाना है | इस योजना के शुरू होने से बिजली की बचत होगी और लोगो का जीवन सुखमय होगा | इस योजना से बहुत कम मूल्य 10 रूपये में एलईडी बल्ब बांटे जायेंगे | इस योजना से कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी आएगी | इस योजना से बिजली के बिल में भी कमी आएगी जो की देश का हर नागरिक आसानी से भर पायेगा |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की विशेषताएँ 

  1. इस योजना के माध्यम से बहुत ही कम रेट 10 रूपये में एलईडी बल्ब प्रदान किये जायेंगे |
  2. इस योजना के माध्यम से एक परिवार को 3 से 4 एलईडी बल्ब वितरित किये जायेंगे |
  3. इस योजना के शुरू होने से एनर्जी एफिसिएंसी के प्रति ग्रामीण इलाकों के लोग जागरूक होंगे जिससे देश का विकाश होगा |
  4. इस योजना के शुरू होने बिजली की बचत होगी और बिजली के बिलो में भी कमी आएगी |
  5. इस योजना को अप्रेल महीने तक पुरे भारत देश में लागु कर दिया जायेगा |
  6. इस योजना के माध्यम से 60 करोड़ के लगभग बल्ब पुरे भारत में वितरित किए जायेंगे |
  7. इस योजना के शुरू होने से हर साल 50000 करोड़ रूपये की बचत होगी |
  8. इस योजना के शुरू होने से 7.65 करोड़ टन की बचत कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी |

For Latest Updates visit – Sahayataportal.in

Leave a Comment