सहकार ग्राम आवास योजना शुरू, पायें खेतों में मकान बनाने के लिए 50 लाख का ऋण

सहकार ग्राम आवास योजना शुरू मिलेगा घर बनाने के लिए 50 लाख का ऋण, आवेदन की प्रक्रिया, लोन राशि, मिलने वाली छुट, लाभ, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज, पात्रता आदि की पूरी जानकारी इस पेज पर उपलब्ध है |

राजस्थान राज्य के किसानों के लिए सहकार ग्राम आवास योजना की शुरुवात की गयी है जिसके माध्यम से राज्य के किसानों को अब अपने खेत में मकान बनाने के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 50 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा जिससे प्रदेश के किसान आसानी से अपने खेत में अच्छा मकान बना पाएंगे | आप आज इस लेख के माध्यम से सहकार ग्राम आवास योजना के आवेदन की प्रक्रिया, लोन राशि, मिलने वाली छुट, लाभ, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज, पात्रता आदि के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे तो आप इस लेख के साथ अंत तक जुड़ें रहें |

सहकार ग्राम आवास योजना 2023

राजस्थान राज्य की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा जी ने 12 जून 2023 को राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना की शुरुवात करने की घोषणा की है | इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को अपने खेतों में घर बनाने के लिए 50 लाख रूपये का लोन प्रदान करने की घोषणा की है | इस योजना के माध्यम से किसानों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों से लोन प्रदान किया जायेगा | इस योजना के माध्यम से समय पर लोन चुकाने पर ब्याज पर 5 % का अनुदान किसानों को दिया जायेगा और इस लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय भी दिया जायेगा | इस योजना के माध्यम से लेने वाले लोन पर किसानों को 6 % ब्याज देना होगा | राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना के लिए 72.70 करोड़ रूपये के बजट को मंजूरी दे दी गयी है | सहकार ग्राम आवास योजन से लोन लेने वाले किसानों को अपना आवेदन करना होगा जिसकी शुरुवात जल्दी ही की जाएगी |

सहकार ग्राम आवास योजना विवरण 

योजना का नाम सहकार ग्राम आवास योजना 
शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पाने खेतों में घर बनाने के लिए 50 लाख का ऋण प्रदान करना
कब शुरू की गयी 12 जून 2023
किसके द्वारा शुरू की गयी प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा द्वारा
कितने रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा 50 लाख रूपये
चुकाने की अवधि 15 वर्ष
समय पर ऋण चुकाने पर प्रदान की जाने वाली छुट ब्याज पर 5 % का अनुदान प्रदान किया जायेगा
ऋण राशि पर कितना ब्याज चुकाना होगा 6 %
आवेदन की शुरुवात कब होगी जुलाई महीने में
आधिकारिक वेबसाइट जल्दी ही लांच की जाएगी

सहकार ग्राम आवास योजना राजस्थान का उद्देश्य 

राजस्थान राज्य में शुरू की गयी सहकार ग्राम आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब भी बहुत से किसान और नागरिक ऐसे है जिनके खेतों में रहने के लिए घर नहीं है और वे किसान आर्थिक स्थति से कमजोर है ऐसे किसानों को इस योजना के माध्यम से खेतों में अपना खुद का घर बनाने के लिए सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा 50 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा और इस ऋण को समय पर चुकाने पर ब्याज में 5 % का अनुदान भी दिया जायेगा | इस योजना के शुरू होने से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी किसानों के पास रहने के लिए खुद का घर होगा जिससे उनको कोई भी परेसानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना के लाभ 

सहकार ग्राम आवास योजना से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जो लाभ प्राप्त होंगे उनका विवरण इस प्रकार है |

  1. राज्य के सभी किसानों के पास खेतों में अपना खुद का घर होगा |
  2. गरीब नागरिकों को भी रहने के लिए पक्का मकान मिल पायेगा |
  3. मकान बनाने के लिए किसानों को किसी से पैसे उधार नहीं लेने होंगे |
  4. योजना के माध्यम से खेतों में आवास बनाने के लिए 50 लाख का ऋण प्रदान किया जायेगा |
  5. समय पर ऋण वापस चुकाने पर ब्याज में 5 % का अनुदान मिलेगा |
  6. योजना से लिए जाने वाले लोन पर 6 % ब्याज चुकाना होगा |
  7. लोन को वापस चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय मिलेगा |

समय पर ऋण वापस चुकाने पर मिलेगा ब्याज पर 5 % का अनुदान 

प्रदेश का कोई भी किसान जो सहकार ग्राम आवास योजना से खेत में मकान बनाने के लिए लोन प्राप्त करता है और वह किसान समय पर इस योजना के द्वारा लिए गए ऋण को समय पर पूरा चूका दिया जाता है तो उस किसान को लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज पर 5 % का अनुदान केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदान किया जायेगा | योजना के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले ब्याज अनुदान से सभी किसान लोन राशि को समय पर चुकाने के लिए प्रोत्साहित होंगे |

तीन किस्तों में मिलेगा सहकार आवास योजना के तहत ऋण

राज्य का कोई भी किसान जो सहकार आवास योजना के लिए आवेदन करता है और लोन लेना चाहता है तो उस किसान को आवेदन करने के बाद अलग अलग किस्तों में तीन बार करके 50 लाख का लों प्रदान किया जायेगा जिसके लिए अलग अलग बाध्यताएं निर्धारित की जाएँगी |

सहकार ग्राम आवास योजना की पात्रता 

सहकार ग्राम आवास योजना से लोन लेने की इच्छा रखने वाले नागरिकों को इस योजना के लिए निर्धारित की गयी पात्रताओं में पात्र होना जरुरी है जिसका पूरा विवरण इस प्रकार है |

  1. आवेदक राज्य का किसान होना चाहिए |
  2. आवेदक किसान ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए |
  3. आवेदन करने वाला किसान राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  4. आवेदक किसान के खेत में पहले से पका मकान नहीं होना चाहिए |
  5. आवेदक किसान पहले से किसी आवास योजना का लाभ नहीं ले रहा हों |
  6. आवेदक किसान पहले से किसी लोन में डिफाल्टर नहीं हो |
  7. आवेदन के पास इस योजना से सम्बंधित सभी दस्तावेज पुरें हों |

सहकार ग्राम आवास योजना के आवेदन की प्रक्रिया 

राज्य का कोई भी किसान जो सहकार ग्राम आवास योजना आवेदन करना चाहता है और अलभ प्राप्त करना चाहता है तो अभी इस योजना के आवेदन की शुरुवात नहीं की गयी है जुलाई महीने के अंत तक इस योजना के आवेदन शुरू होने की सूचना है जैसे ही सहकार आवास योजना आवेदन की शुरुवात होगी हम आपको इसी लेख के माध्यम से सूचित करेंगे तो आप इस लेख के साथ जुड़ें रहें और पूरी जानकारी प्राप्त करते रहें |

Official Website Click Here
For Latest Updates Sahayataportal.in

Leave a Comment